रांची से प्रयागराज के लिए 15 जनवरी से उड़ान भरेंगे विमान

|

Share:


रांची से महाकुंभ जाने के लिए अब विमान सेवा शुरू होगी. विमान सेवा 15 फरवरी से शुरू होगी जो 28 फरवरी तक चेलगी. इंडिगो एयरलाइंस की ओर से इसका शेड्यूल एयरपोर्ट अथॉरिटी को दे दिया गया है.

एयरलाइंस अधिकारियों के अनुसार जल्द ही रांची से प्रयागराज के बीच उड़ान भरने की अनुमति मिल जाएगी.

बता दें कि प्रयागराज से यह विमान सप्ताह में तीन दिन उपलब्ध होगी. यह सोमवार , बुधवार और शुक्रवार के दिन प्रयागराज रांची प्रयागराज के बीच आवाजाही करेगी.

दिन के 10.20 मिनट पर उड़ान भरकर 11.30 मिनट पर रांची आएगी. जबकि यहां से विमान दिन के 12 बजे उड़ान भरकर 1.10 मिनट पर प्रयागराज पहुंचेगी. इसके साथ ही इसकी बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

Tags:

Latest Updates