मंत्री

पहलगाम हमले के बाद गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे सीख रहे हैं कलमा!

, ,

|

Share:


गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे अब कलमा सीख रहे है. जो अब चर्चा का विषय बन गया है.


दरअसल, उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा “अशहदु अल्लाह इल्लाह इल्लल्लाहु वह दहु ला शरी-क लहू व अशदुहु अन्न मुहम्मदन अब्दुहु व रसूलुहु ”  जिसके बाद लिखा है आजकल कलमा सीख रहा हूँ, पता नहीं कब जरुरत पड़े.

दरअसल, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हुई है. आतंकवादियो ने कई पर्यटकों को मारने से पहले उनसे कलमा पढ़ने को कहा.

जिन पर्यटकों ने कलमा नहीं पढ़ा उन्हें गोली मार दी गई. जिसे लेकर ही गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कलमा सिखने की बात कही है. वहीं उनके इस पोस्ट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं.

 

Tags:

Latest Updates