Ranchi : हेमंत सोरेन 3.0 कैबिनेट का विस्तार हो गया है. राजभवन के बिरसा मंडप में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने नए मंत्रियों को शपथ दिलाई.
शपथ ग्रहण के तुरंत बाद कैबिनेट की बैठक होगी. ध्रुवा स्थित प्रोजेक्ट भवन में यह बैठक होगी. इस बैठक में मंत्रियों के बीच विभाग का बंटवारा सहित राज्य के अन्य योजनागत मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
बता दें है कि नई हेमंत कैबिनेट में कांग्रेस कोटे से 4, आरजेडी कोटे से 1 और झामुमो कोटे से 6 विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली है.
गौरतलब है कि नई हेमंत कैबिनेट में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कोटे से दीपक बिरुआ, चंपाई सोरेन, बेबी देवी, बैद्यनाथ राम, मिथिलेश ठाकुर, हफीजुल हसन अंसारी ने मंत्रिपद की शपथ ली.
वहीं कांग्रेस कोटे से दीपिका पांडेय सिंह, डॉ. रामेश्वर उरांव, डॉ. इरफान अंसारी और बन्ना गुप्ता ने मंत्रिपद की शपथ ली.
जबकि गठबंधन में सहयोगी आरजेडी के एकमात्र विधायक सत्यानंद भोक्ता ने भी मंत्रिपद की शपथ ली.