दिल्ली में चुनाव नतीजे सामने आने लगे है. नतीजों में साफ नजर जा रहा है कि आम आदमी पार्टी(आप) को करारी हार मिल रही है.
पार्टी के कई बड़े दिग्गज नेताओं की हार हुई है. अरविंज केजरीवाल की पार्टी महज 22 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं कांग्रेस का एक भी सीट पर खाता नहीं खुला है. एक ओर जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं में मायूसी दिख रही है तो दूसरी ओर केजरीवाल की हार के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है.
सोशल मीडिया पर सबसे अधिक दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को ट्रोल किया जा रहा है. क्योंकि वो पिछली दो बार से दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे और अब एक कद्दावर नेता बनकर उभरे है.
मीम्स वाले वीडियो में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के एक सीन पर केजरीवाल और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं का चेहरा लगाकर केजरीवाल को ट्रोल किया जा रहा है.
https://x.com/AMIT_GUJJU/status/1888099424183726102
इसके अलावे एक और मीम्स में एक फोटो शेयर किया है. जिसमे दिलजीत दोसांझ की फिल्म अमर सिंह चमकीला के गाने का एक सीन पर दिलजीत के चेहरे पर केजरीवाल का चेहरा लगा दिया गया है और लिखा गया है मैनू विदा करों.
https://x.com/GaurangBhardwa1/status/1888123303208128581
जबकि एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें केजरीवाल स्टेज पर कहते है कि मोदी जी को दूसरा जन्म लेना पड़ेगा. इस जन्म में वो उन्हें चुनाव में नहीं हरा सकते.
https://x.com/erbmjha/status/1888083301346259015
वहीं दिल्ली भाजपा के एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया गया है ,जिसमें लिखा है दिल्ली से आप दा गईं. अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा हारे.
https://x.com/BJP4Delhi/status/1888129301863948733
वहीं कांग्रेस को लेकर बने वायरल मीम्स में सुप्रिया श्रीनेत नजर आ रही है. जिसमें दिखाया गया है कि 0 आने पर कांग्रेस इतनी खुश नजर आ रही है. इसके साथ लिखा गया है कांग्रेस वाले आर्यभट्ट को बहुमत मानते है. इसी वजह से हमेशा 0 लाते है.