यूट्यूबर शिवानी कुमारी ने अपनी मां को लग्जरी कार गिफ्ट की है. ट्यूबर शिवानी कुमारी बिग बॉस के बाद एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई हैं. दरअसल, शिवानी कुमारी ने नई कार खरीदी है जिसे लेकर वो चर्चा में आ गई हैं.
शिवानी ने इंस्टाग्राम में कार के साथ कई तस्वीरें शेयर की है उन्होंने कैप्शन में लिखा है मेरी नई कार. बता दें शिवानी कुमारी ने मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) गाड़ी खरीदी है. जो एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार की कीमत करीब 13 लाख रुपए है.
शिवानी अपनी मां के साथ कार खरीदने पहुंची थी. शिवानी की इन लेटेस्ट तस्वीरों में अपनी नई कार के साथ पोज दे रही हैं. यूट्यूबर के साथ उनकी मां भी नजर आ रही हैं. दोनों के चेहरे पर गाड़ी की खुशी साफ झलक रही है. तस्वीरों में शिवानी और उनकी मां का के शोरूम में नजर आ रही हैं.