YES MADAM

भारी आलोचना के बाद Yes madam कंपनी ने दी सफाई, कहा- किसी को काम से नहीं निकाला…

|

Share:


बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया में नोएडा की एक कंपनी यस मैडम को लेकर चर्चा चल रही है. दरअसल कंपनी पर आरोप लग रहा था कि कंपनी ने अपनी कर्मचारियों को इसलिए काम से निकाल दिया क्योंकि वो तनाव से सूझ रहे थे.पब्लिक के द्वारा काफी आलोचना झेलने के बाद अब कंपनी ने अपनी तरफ से सफाई दी है और मामले को शांत करने की कोशिश की है.

क्या है पूरा मामला

सोशल मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार एक इंटरनल सर्वे रिपोर्ट के आधार पर यस मैडम कंपनी ने 100 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया. कंपनी ने तनावग्रस्त कर्मचारियों को नौकरी छोड़ने का फरमान जारी कर दिया.  दरअसल सोशल मीडिया पर कंपनी के ईमेल का स्क्रीनशॉर्ट शेयर करते हुए एक पोस्ट वायरल हुआ. जिसमें दावा किया गया कि कंपनी ने एक मेंटल हेल्‍थ सर्वे करवाया. इस सर्वें में स्टाफ से सवाल किया गया कि वो क्या वो तनाव में हैं. तनाव महसूस करने को लेकर जिन्होंने ‘हां’ कहा, उन कर्मचारियों को ईमेल भेजकर नौकरी से निकाल दिया गया. कंपनी ने स्वस्थ कार्य वातावरण बनाने का दावा करने के लिए 100 कर्मचारियों की छंटनी कर दी.

कंपनी ने दी सफाई  

सोशल मीडिया पर भारी आलोचनाएं झेलने के बाद यस मैडम कंपनी ने इस पर सफाई दी है.  कंपनी ने पोस्ट में लिखा कि कंपनी में तनाव की वजह से किसी भी कर्मचारी को नहीं निकाला गया है. कंपनी ने सफाई देते हुए लिखा कि सोशल मीडिया पर पोस्ट की वजह से हुई परेशानी के लिए हम माफी मांगते हैं. उन्होंने कहा कि पोस्ट में जो भी लिखा था, उसपर हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि हम ऐसा अमानवीय कदम नहीं उठा सकते हैं. हमारी टीम हमारा परिवार और हमारी सफलता की नींव है.  उन्होंने लिखा कि वर्कप्लेस पर तनाव के गंभीर मुद्दे को उजागर करने का एक सुनियोजित प्रयास था. किसी को भी नौकरी से बाहर नहीं किया गया है, उन्हें कुछ दिनों का आराम दिया गया है.

 

Tags:

Latest Updates