दिल्ली के बाद अब बिहार में जनता नीतीश को प्रचंड बहुमत का आशीर्वाद देगी – JDU

, ,

|

Share:


दिल्ली में भाजपा की शानदार जीत के बाद एनडीए गठबंधन के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है.  इसी बीच बिहार के सत्ता रुढ़ पार्टी जदयू की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है.

सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर जदयू के ऑफिसल पेज पर पोस्ट शेयर किया गया जिसमें लिखा है सबकी है दिल्ली, बधाई दिल्ली.

https://x.com/Jduonline/status/1888166710328369227

पूर्वांचल और बिहार के लोगों का अपमान करने वाले जनता ने आईना दिखाया

आगे लिखा है पूर्वांचल और बिहार के लोगों का अपमान करने वाले अरविंद केजरीवाल को जनता ने आईना दिखा दिया.

दिल्ली की सम्मानित जनता ने घृणा की राजनीति को नकारते हुए एनडीए के सकारात्मक और विकास की राजनीति पर अपनी मुहर लगाई.

अब बिहार में जनता नीतीश को प्रचंड बहुमत का आशीर्वाद देगी

दिल्ली के बाद अब बिहार में भी जनता माननीय नीतीश कुमार जी के कुशल नेतृत्व में एनडीए को प्रचंड बहुमत से अपना आशीर्वाद देगी.

बता दें कि दिल्ली चुनाव नतीजों में भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.  भाजपा ने 40 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. जबकि 8 सीटों पर लीड कर रही है.

वहीं आम आदमी पार्टी 17 सीटों पर जीती है और 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जबकि कांग्रेस का एक सीट पर भी खाता नहीं खुल सका. कांग्रेस को इस चुनाव में करारी हार मिली है.

Tags:

Latest Updates