पुष्पा-2 फेम अभिनेता अल्लू अर्जुन को हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक पुष्पा-2 के प्रीमियर पर हुई भगदड़ केस में अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.
हैदराबाद के संध्या थियेटर में फिल्म के प्रीमियर पर भगदड़ हो गयी थी जिसमें एक महिला की मौत हो गयी जबकि उनके बच्चे जख्मी हो गये थे.
घटना के वक्त अल्लू अर्जुन भी वहां मौजूद थे. इसी केस में पुलिस ने अल्लू अर्जुन और उनकी टीम के खिलाफ केस दर्ज किया था.
अल्लू अर्जुन को नामपल्ली कोर्ट में पेश किया गया
हैदराबाद पुलिस अभिनेता अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार करने के बाद नामपल्ली कोर्ट पहुंची.
चिक्कड़पल्ली के एसीपी एल रमेश कुमार ने बताया कि 4 सितंबर को संध्या थियेटर में अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल के प्रीमियर के दौरान भगदड़ मच गयी थी. हादसे में एक महिला की मौत हो गयी थी. अल्लू अर्जुन को इसी मामले में गिरफ्तार किया गया है.
गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 को लेकर पूरे देश में चर्चा है. इस पेन इंडिया फिल्म ने अभी तक 1000 करोड़ रुपये से अधिक का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया है.
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर सियासत
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर सियासत भी शुरू हो गयी है.
बीआरएस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव ने कहा कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी शासन में बैठे लोगों की असुरक्षा की भावना की पराकाष्ठा है.
उन्होंने कहा कि मैं भगदड़ में जान गंवाने वाले पीड़ित के परिवार वालों के साथ पूरी सहानुभूति रखता हूं लेकिन वास्तव में कौन विफल हुआ?
उन्होंने कहा कि अल्लू अर्जुन गारू को एक आम अपराधी की तरह देखना अनुचित है. खास तौर पर उस चीज के लिए जिसके लिए वह सीधे तौर पर जिम्मेदार नहीं हैं.