आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक बार फिर राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा-गंगा नहाने से कोई…

|

Share:


आचार्य प्रमोद कृष्णम ने जब से कांग्रेस छोड़ा है तब से वो राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमलावर हैं.अब एख बार फिर उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोला है.पूर्व कांग्रेस नेता और कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक बार फिर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला है. पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक राहुल गांधी के हाथ में पार्टी की बागडोर है, तब तक कांग्रेस को कोई नहीं बचा सकता और उनको कोई उस जगह से हटा नहीं सकता.

राहुल गांधी पर साधा निशाना

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि राहुल गांधी क्यों नहीं भारत माता की जय बोलते हैं. राम मंदिर दर्शन के लिए अयोध्या क्यों नहीं जाते?

वहीं, इस दौरान पत्रकार ने जब बीच में आचार्य प्रमोद को टोकते हुए कहा कि कुंभ तो जा रहे हैं राहुल गांधी? इस पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘गंगा नहाने से थोड़े ही ना कोई हिंदू होता है.’

 

Tags:

Latest Updates