TFP/DESK : गिरिडीह जिले में बुधवार सुबह एसीबी की टीम ने दाबिश दी है. बता दें कि धनबाद एसीबी ने गिरिडीह के शास्त्री नगर में सरकारी कर्मचारी और मार्बल कारोबारी के घर छापेमारी की है.
सुबह-सुबह एसीबी की टीम शास्त्री नगर निवासी सेवा निवृत सरकारी कर्मचारी उदय शंकर प्रसाद और उनके बेटे रिंकू सिन्हा के घर पहुँची.
मीडिया रिर्पोट्स की माने तो एसीबी की टीम में आधा दर्जन से अधिक संख्या में पुलिस जवान शामिल थे, टीम अलग-अलग गाड़ियों से आई थी. छापेमारी के दौरान रिंकू सिन्हा के घर पर किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर जाने की इजाज़त नहीं थी.
बताया जा रहा है कि उदय शंकर प्रसाद के कई बेटे सरकारी नौकरी में अच्छे पदों पर है. शैलेश कुमार हज़ारीबाग़ में एसडीओ हैं. विकास कुमार सिन्हा रांची के एजी ऑफिस में कार्यरत हैं. रिंकू सिन्हा साईं मार्बल के नाम से मार्बल का कारोबार करता है. जबकि नीलेश कुमार साहेबगंज में एक्साइज विभाग में काम करता है.
हालांकि यह अब साफ नहीं हो पाया है कि एसीबी की टीम किस मामले में छापेमारी कर रही है.