दिल्ली

‘आप’ अपनी गलती नहीं मान रही, दिल्ली की जनता पर ही फोड़ दिया हार का ठीकरा!

|

Share:


आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में सत्ता गंवा दी. आज (रविवार) को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर समीक्षा बैठक बुलाई गई थी. बैठक के बाद निकले आम आदमी पार्टी के नेताओं के बयान से ऐसा लगता है कि वे अब भी अपनी गलती नहीं मान रहे.

आम आदमी पार्टी यह मानने को तैयार नहीं है कि बीते 11 साल के शासनकाल में उनसे कुछ गलतियां हुई है.

पार्टी संगठन में कुछ खामियां रही है. कार्यशैली और व्यवहार में बदलाव आया है.

नेताओं के बयानों का लब्बोलुआब यही है कि दिल्ली की जनता ने लालच में आकर भाजपा को जिता दिया. कालकाजी सीट से जीत हासिल करने वाली पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि हम अभी हार के कारण तलाश रहे हैं. दिल्ली की जनता ने जो जनादेश दिया हम उसका सम्मान करते हैं लेकिन इस सच से मुंह नहीं चुराया जा सकता है कि दिल्ली के चुनावी इतिहास में ऐतिहासिक गुंडागर्दी हुई है.

आतिशी ने दिल्ली पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए उन्हें भाजपा के प्रति पक्षपाती करार दिया है. आतिशी ने कहा कि दिल्ली में खुलेआम शराब और पैसे बांटे गए. पुलिस के लोगों ने यह बंटवाए.

 

मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने का संदेश

आप नेता मुकेश अहलावत ने कहा कि हमें हमारे नेता अरविंद केजरीवाल ने अगले 5 साल तक दिल्ली में मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने का संदेश दिया है.

मुकेश अहलावत ने भी हार के कारण पर सवाल पूछे जाने पर कहा कि विरोधियों ने गुंडागर्दी की.

पुलिस और प्रशासन ने भी विरोधियों का सहयोग किया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने दिल्ली का चुनाव जीतने के लिए साम-दाम-दंड-भेद सब लगा दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस के पक्षपातपूर्ण रवैये का ही परिणाम है कि हमें सत्ता गंवानी पड़ी.

हालांकि, उन्होंने एक बार भी नहीं कहा कि हम आत्ममंथन करेंगे. जनता की नाराजगी को समझने का प्रयास करेंगे.

हार की वजह तलाशने में जुटी आम आदमी पार्टी

आप के एक और नेता सहिराम पहलवान ने कहा कि हम हार के कारण तलाश रहे हैं.

फिलहाल अरविंद केजरीवाल ने हमें अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में जाकर काम करने की सलाह दी है. हमें यह संदेश दिया गया है कि हम भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए वादों को पूरा करवाएं.

नेता विपक्ष के सवाल पर सहिराम पहलवान ने कहा कि फिलहाल इसका फैसला नहीं किया गया है. नेता विपक्ष का चुनाव होगा तो इत्तिला की जाएगी.

 

Tags:

Latest Updates