हेमंत कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. इस बैठक में कुल 34 प्रस्तावों पर मुहर लगा है. इस कैबिनेट की बैठक में कई विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे.
बता दें कि कैबिनेट में फैसला लिया गया कि अब उग्रवादियों के अलावा अपराधियों की गिरफ्तारी पर भी इनाम की घोषणा की जाएगी. अब अपराधियों की गिरफ्तारी पर 2 से 30 लाख रुपये तक का इनाम रखा जाएगा.
साथ ही बैठक में राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में दो फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई. पेंशनधारियों के महंगाई भत्ते में भी 2 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. साथ ही रिम्स के सरकार सहायक प्राध्यापकों की प्रोन्नति के लिए शैडो पोस्ट को मंजूरी मिली है. इसके अलावे प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत 275 आंगनबाड़ी को मंजूरी दी गई है.