10वीं की परीक्षा देकर लौट रही छात्रा की सड़क हादसे में हुई मौत

|

Share:


कोडरमा जिले के चंद्रोडीह में गुरूवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां सड़क हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई. जबकि कई लोग घाय हो गए. घायलों को फिलहाल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक 10वीं की परीक्षा देने गए परीक्षार्थियों को लेकर लौट रही ऑटो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में ऑटो पर सवार एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि कई परीक्षार्थी घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा लाया गया है.

घायल परीक्षार्थियों ने बताया कि सभी इंदरवा स्थित परीक्षा केंद्र से जैक के द्वारा आयोजित दसवीं बोर्ड की परीक्षा देकर अपने गांव कमेडीह लौट रहे थे. इसी दौरान चंद्रोडीह के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें कई छात्र-छात्राएं घायल हो गईं. जिन्हें स्थानीय लोगों की सहायता से सदर अस्पताल पहुंचाया गया.

वहीं घायलों में ज्योति राज नामक एक छात्रा की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था, लेकिन छात्रा की इलाज के दौरान ही मौत हो गई.

Tags:

Latest Updates