बोकारो पुलिस का एक जवान ने खुद की सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. यह घटना बीते मंगलवार की बताई जा रही है. पुलिसकर्मी का नाम चंदन कुमार शांडिल्य बताया जा रहा है. वह अपने आवास संख्या 2068 सेक्टर 4 में खुद को गोली मार ली.
चंदन कुमार शांडिल्य बिहार के नवादा जिले का रहने वाला था. बोकारों में वह पत्नी के साथ रहता था. लेकिन कल शाम पत्नी किसी संबंधी के पास गई थी. रात को नहीं लौट पाई. लेकिन जब सुबह आई तो पति को घर में मृत पाया.
जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंची साथ ही फॉरेंसिक की टीम.
पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामले को आत्महत्या बताया जा रहा है हालांकि पुलिस जांच कर रही है. अधिकारियों को कहना है कि फोरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मौत की असली वजह पता चल पाएगी. फिलहाल पुलिस हर एक बिंदुओं की जांच कर रही है.