दक्षिण कोरिया

दक्षिण कोरिया में 181 यात्रियों से भरा विमान रनवे पर फिसलकर बाड़ से टकराया, आग के गोले में हुआ तब्दील

|

Share:


दक्षिण कोरिया में यात्री विमान हादसे का शिकार हो गया.

विमान में कुल 181 लोग सवार थे. अब तक 28 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है. समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक हादसा मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई. जेजू एयर का विमान लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसला और सीधा सामने की दीवार से जा टकराया. टक्कर के साथ ही विमान आग के गोले में तब्दील हो गया.

 

विमान बैंकॉक से लौट रहा था.

सोशल मीडिया में हादसे का वीडियो वायरल है जिसमें देखा जा सकता है कि विमान रनवे पर तेजी से फिसलकर सामने दीवार से जा टकराता है. इसके बाद विमान में आग लग जाती है. कुछ अन्य तस्वीरों में दूरे से विमान के मलबे और धुआं नजर आ रहा है.

हादसे के बाद दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई-सुंग-मोक ने राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.

Tags:

Latest Updates