बिहार के बेगुसराय में पत्नी संग अफेयर के शक में शख्स ने चाचा को गोली मार दी. घायल व्यक्ति रामनंदन पासवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक नुनूबाबू आपराधिक प्रवृत्ति का आदमी है. पहले जेल भी जा चुका है.
आरंभिक पूछताछ में पता चला है कि उसे शक था कि चाचा रामनंदन पासवान का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है. रामनंदन की पत्नी ने बताया कि बुधवार देर रात नुनूबाबू उनके घर आया था. उनके पति को गालियां दे रहा था. सुबह गोली मार दी.
अवैध संबंध के शक में फायरिंग
पुलिस ने बताया कि नुनूबाबू को शक था कि उसकी पत्नी का अवैध संबंध उसके चाचा रामनंदन पासवान के साथ है.
वह इस बात से नाराज था.
वहीं रामनंदन की पत्नी रुणा देवी का कहना है कि उनके पति और आरोपी की पत्नी के बीच कोई अवैध संबंध नहीं थी लेकिन आरोपी अक्सर इस बात को लेकर धमकियां देता था. यह पूरा मामला बेगुसराय के लाखो थानाक्षेत्र अंतर्गत वाजितपुर गांव का है.
नुनूबाबू मौके से फरार हो गया
आरोपी नुनूबाबू पासवान फिलहाल फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.अस्पताल में रामनंदन का इलाज किया जा रहा है.
फिलहाल उसकी हालत स्थिर है. लाखो पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
परिजनों से पूछताछ की जा रही है.
रुणा देवी दावा कर रही है कि उसके पति और आरोपी की पत्नी के बीच अवैध संबंध नहीं था लेकिन वह यह भी दावा करती है कि फायरिंग के पीछे यही वजह थी. पुलिस विभिन्न एंगल से मामले की जांच में जुटी है.