झारखंड के खूंटी में रविवार को 14 साल के नाबालिग लड़के को गोली मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस केस में दूसरे आरोपी की तलाश जारी है. एसडीपीओ वरुण कुमार रजक ने जानकारी दी है कि 22 वर्षीय शिव नायक को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं अभिमन्यु नायक नाम के युवक की तलाश है.
उन्होंने बताया कि रविवार को सुबह करीब 8 बजे कुणाल नायक मोहल्ले में टहल रहा था. तभी मोहल्ले के अभिमन्यु नायक ने उसे पिस्तौल थमाई और शिवा नायक तक पहुंचाने को कहा. कुणाल पिस्तौल ले जाकर शिवा को सौंप दी. पुलिस के मुताबिक शिवा ने कुणाल को पिस्तौल चलाना सिखाने की कोशिश की ओर इसी क्रम में ट्रिगर दब गया और गोली सीधे कुणाल के बाएं हाथ की कोहनी में लगी.
जख्मी हालत में कुणाल को सदर अस्पताल लाया गया जहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स में कुणाल की स्थिति खतरे से बाहर है.