रामगढ़ में भीषण सड़क हासदा हुआ है. जहां रांची से पटना जा रही बस अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गई. इस हादसे में दर्जनों यात्री घायल हो गए.
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल भेजा.
बता दें कि रांची से पटना जा रही आरजू बस टायर मोड के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी नाली को तोड़ते हुए 10 फीट नीचे खेत में जाकर पलट गई.
इधर बस में सवार सभी यात्रियों को बस के शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया. इस दुर्घटना में 3 से 4 यात्रियों को चोट आई है. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया गया.