बिहार में सड़क से यात्रा करने वाले लोगों के लिए सरकार अब सफर और भी आरामदायक और सुविधाजनक बनाने की तैयारी में है. इसी के तहत बिहार की राजधानी पटना से सासाराम के बीच केंद्र और राज्य सरकार 3700 करोड़ की लागत से 4 लेन एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे बनवा रही है.
डेढ़ घंटे में पूरा होगा सफर
पटना से सासाराम के बीच में रहने वाले लोगों को सफर बेहद आरामदायक हो जाएगा. फिलहाल इन दो शहरों के बीच सफर करने में करीब 4 घंटे का समय लगता है जो सड़क के बनने के बाद महज डेढ़ घंटे में पूरा हो जाएगा.
समय और पैसे की होगी बचत
फिलहाल सासाराम से पटना के बीच में सफर स्टेट हाईवे-2 और स्टेट हाईवे-81 से पूरा किया जाता है. लेकिन इस 4 लेन एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे का काम पूरा हो जाने के बाद इन दोनों शहरों के बीच की 120 किलोमीटर का सफर महज डेढ़ घंटे में पूरा हो जाएगा. इससे लोगों के समय और पैसे दोनों की बचत होगी.