बीते सोमवार को शराब घोटाला मामले में जांच के लिए दूसरी बार शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. इस घोटाले में हुए मनी लॉन्ड्रिंग की जांच ईडी कर रही है.
ईडी ने शराब व्यवसायी योगेंद्र तिवारी को अपने चल- अचल संपत्ति, बैंकिंग लेन-देन से संबंधित सारे कागजात के साथ सोमवार को ईडी दफ्तर बुलाया था. जिसके बाद योगेंद्र तिवारी सोमवार दोपहर करीब दो बजे ईडी ऑफिस पहुंचे.
ईडी ने योगेंद्र से कुछ देर पूछताछ की फिर उसे जाने दिया. लेकिन ईडी के तरफ ये बात साफ कर दी गई कि योगेंद्र को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. अब जो दस्तावेज योगेंद्र तिवारी ईडी कार्यालय पहुंचे थे. उसकी जांच ईडी कर रही है.
ईडी उसकी शेल कंपनियों में निवेश की भी जांच कर रही है. बता दें कि शराब घोटाला मामले में पॉवर ब्रोकर प्रेम प्रकाश के ठिकाने से पूर्व में ईडी को कई अहम दस्तावेज मिले थे. ईडी अब दस्तावेजों का मिलान योगेंद्र से मिले दस्तावेजों के साथ कर रही है.
आज योगेंद्र के भाई अमरेंद्र तिवारी से पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय बुलाया गया है.