IPL 2023 : राजस्थान और बैंगलोर की टीम में किसका पलड़ा भारी, जानिए

,

|

Share:


आईपीएल 2023 में आज (14 मई) को डबल हेडर का पहला मुकाबला राजस्थान और बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. बता दें कि संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है. वहीं, फाफ डू प्लेसिस की बैंगलोर 10 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है.

दोनों टीमों का रिकॉर्ड  

वहीं, बात अगर दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले की हो तो इसमें बैंगलोर, राजस्थान से आगे है. आईपीएल इतिहास की बात करें तो दोनों ही टीमों ने अभी तक 28 मुकाबले साथ खेले हैं. जिसमें से 14 मुकाबले बैंगलोर ने जीते हैं और 12 मुकाबले राजस्थान की टीम ने अपनी खाते में किए हैं. वहीं, दो मैच का बेनतीजा रहा था.

गजब के फार्म में हैं जायसवाल

आईपीएल 2023 के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में यशस्वी जायसवाल दूसरे नंबर पर हैं. बता दें कि इस लिस्ट में टॉप पर बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस हैं. प्लेसिस ने इस साल अभी तक 576 रन बनाए हैं. वहीं, यशस्वी जायसवाल उनसे महज एक रन पीछे है. ऐसे में बैंगलोर की टीम यशस्वी को जल्द से जल्द आउट कर पवेलियन भेजना चाहेगी.

ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

राजस्थान : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल

बैंगलोर : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड

Tags:

Latest Updates