मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शनिवार को कांके रोड स्थित सीएम आवास में झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के अध्यक्ष डॉ नटवा हांसदा ने मुलाकात की है. कहा जा रहा है कि सीएम हेमंत सोरेन से उन्होंने शिष्टाचार भेंट की है.
गौरतलब है कि बीते बुधवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने अधिसूचना जारी करते हुए डॉ नटवा हांसदा को जैक अध्यक्ष के तौर पर मनोनीत किया है.
18 जनवरी को जैक के तत्कालीन अध्यक्ष अनील कुमार महतो का कार्यकाल समाप्त हो गया था जिसके बाद से यह पद खाली पड़ा हुआ था.