नीलांबर-पीतांबर यूनिवर्सिटी में वीसी का पद खाली, प्रोफेसर सहित कर्मचारियों को नहीं मिल पा रहा वेतन

|

Share:


झारखंड में शिक्षा विभाग में विधि व्यवस्था में भारी कमी है. कोई भी पद खाली होता है तो उसे भरने में काफी समय लग जाता है. एक बार नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी में वीसी का पद खाली होने का मामला सामने आया है,जिसके बाद उसे अब तक नहीं भरा गया है.वीसी का पद खाली रहने से यूनिवर्सिटी के कई प्रोफेसर और कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पा रहा है.

एक सप्ताह से वीसी का पद खाली

नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में एक सप्ताह से वीसी का पद खाली है. पिछले दो वर्ष से एनपीयू में कुलपति का पद प्रभार में चल रहा था. निवर्तमान पलामू प्रमंडल के आयुक्त बाल किशुन मुंडा को एनपीयू का प्रभार दिया गया था. आयुक्त बाल किशुन मुंडा 31 जनवरी को सेवानिवृत्ति हो गये. इसके बाद सरकार ने अभी तक न तो आयुक्त की पोस्टिंग की है ना ही एनपीयू में वीसी के पद पर किसी की पोस्टिंग की गयी है.

200 प्रोफेसर का वेतन पेंडिंग

इस वजह से नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में कार्य कर रहे पदाधिकारी और कर्मचारियों को जनवरी माह का वेतन नहीं मिल पाया है. विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में कार्य कर रहे करीब 200 प्रोफेसर, कर्मचारी व अन्य लोगों को भी वेतन नहीं मिला है.

Tags:

Latest Updates