राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज रांची स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान के शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुईं. इस अवसर पर राज्यपाल,मुख्यमंत्री सहित मंत्री भी मिल हुए. कार्यक्रम में झारखंड की कृषि मंत्री दीपिका पांडेय भी उपस्थित रही उन्होंने राष्ट्रपति के साथ पौधारोपण भी किया.
मंत्री दीपिका पांडेय ने कार्यक्रम की तस्वीरें एक्स पर साझा की है. तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-
महामहिम राष्ट्रपति माननीय श्रीमती द्रौपदी मूर्मू जी, माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार जी, मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी, श्री भागीरथ चौधरी कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री, श्री संजय सेठ, रक्षा राज्य मंत्री की गरिमामय उपस्थित में आज ICAR- National Institute of Secondary Agriculture रांची के शताब्दी समारोह में शामिल हुई। इस दौरान ICAR परिसर में महामहिम राष्ट्रपति द्वारा किए गए वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी शामिल होने का गौरव प्राप्त हुआ।