चतरा में पुलिस ने किए 20 करोड़ रुपये जब्त

, ,

|

Share:


Ranchi : चतरा में पुलिस ने 20 करोड़ नकद सहित नशीले पदार्थ जब्त की है. एक ओर देश भर में लोकसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण का मतदान जारी है. वहीं चुनाव आयोग निष्प्पक्ष चुनाव करवाने के लिए पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है. आयोग लोकसभा चुनाव में पेसो की लेन देन और नशीले पदार्थों के इस्तेमाल को रोकने के लिए खास अभियान चला रही हैं.

इसी कड़ी में झारखंड में सुरक्षा बलों ने अब तक 67 करोड़ से अधिक के पैसे, शराब और नशीले पदार्थ जब्त किए हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि पुलिस ने चतरा जिले से सबसे ज्यादा जब्ती की है.

पुलिस ने चतरा से 20 करोड़ से अधिक राशी के सामान जब्त किए हैं जिनमें नकद रूपये, शराब, ड्रग्स, कीमती जेवर व अन्य चीजें शामिल हैं. चतरा के बाद रांची जिले से सबसे अधिक जब्ती हुई है. रांची से पुलिस ने 17 करोड़ 62 लाख रुपए मूल्य के सामान जब्त किए हैं.

Tags:

Latest Updates