Ranchi : आदिवासियों का प्रकृति पर्व सरहुल को लेकर रांची के विभिन्न अखड़ा और सरना स्थलों से तीन बजे के बाद भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसको लेकर रांची के विभिन्न बिजली सबस्टेशनों से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
बता दें कि राजधानी में तीन बजे से बिजली नहीं रहेगी. विभिन्न सरना स्थलों से निकाली गयी शोभायात्रा मुख्य सरना स्थल सिरम टोली से लौटते समय जिन-जिन थाना क्षेत्रों से गुजरेगी, उस थाना से क्लीयरेंस मिलने के बाद संबंधित क्षेत्रों में बिजली बहाल कर दी जायेगी.
हर साल की भांति इस साल भी अलग – अगल आदिवासी संगठनो के द्वारा राजधानी की सड़को पर विशाल शोभा यात्रा निकाला जाता है. बड़े ही धूम- धाम के साथ आदिवासी समाज के लोग सरहुल पर्व को मनाते है. शोभायात्रा को लेकर पुलिस भी जगह- जगह हर चौक चौराहो पर पुलिस तैनात रहेगी.