झारखंड

झारखंड में कितने लोग साल में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाते हैं!

|

Share:


झारखंड में 788 लोग वैसे हैं जिनकी सालाना कमाई 1 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

इसमें भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल हैं. प्रतिवर्ष 1 करोड़ रुपये से अधिक आय वाले व्यक्तियों वाले राज्य की सूची में झारखंड 18वें स्थान पर है.

आयकर विभाग का आंकड़ा बताता है कि झारखंड में 1 करोड़ रुपये से अधिक सालाना आमदनी वाले लोगों में खिलाड़ी, व्यावसायी और राजनेता भी शामिल हैं.

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि महेंद्र सिंह धोनी के अलावा और कौन लोग हैं जिनकी सालाना आय 1 करोड़ रुपये से ज्यादा है. हालांकि, हम इस वीडियो में यह जरूरी जानेंगे कि इस मामले में कौन से राज्य की क्या स्थिति है.

रिपोर्ट्स यह दावा करते हैं कि झारखंड के मुकाबले बिहार में 1 करोड़ रुपये सालाना आमदनी वाले व्यक्तियों की संख्या 3 गुना ज्यादा है. वहीं, इस सूची में महाराष्ट्र पहले नंबर पर आता है.

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा लोग 1 करोड़ सालाना कमाते हैं

महाराष्ट्र में 1 करोड़ रुपये से अधिक सालाना आमदनी वाले लोगों की संख्या सर्वाधिक है.

वहीं, जम्मू-कश्मीर इस लिस्ट में 10वें स्थान पर है. छत्तीसगढ़ इस सूची में झारखंड से एक स्थान नीचे 19वें नंबर पर है. अरुणांचल एकमात्र ऐसा राज्य है जहां किसी भी व्यक्ति की सालाना आमदनी 1 करोड़ रुपये से ज्यादा नहीं है.

गौरतलब है कि आयकर विभाग ने राज्यों की अनुमानित जनसंख्या के हिसाब से यह सूची जारी की है.

इसमें झारखंड की आबादी वर्ष 2024 में 3 करोड़ 90 लाख आंकी गयी है. गौरतलब है कि पूरे देश में 2 लाख 16 हजार लोग सालाना 1 करोड़ रुपये कमाते हैं.

बिहार से काफी पीछे है झारखंड

राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो महाराष्ट्र में 1,24,800 लोग सालाना 1 करोड़ रुपये कमाते हैं. यूपी में, 24,050, दिल्ली में 20,600, मध्य प्रदेश में 8,666, तमिलनाडु में 6,288, आंध्र प्रदेश में 5,340, गुजरात में 3,450, पश्चिम बंगाल में 3,013, जम्मू कश्मीर में 2600, बिहार में 2,576, केरल में 1,780, पंजाब में 1764, राजस्थान में 1704, तेलंगाना में 1260, हरियाणा में 1220, हिमाचल प्रदेश में 790, झारखंड में 788, छत्तीसगढ़ में 493, गोवा में 480, चंडीगढ़ में 360, पुदुचेरी में 122, दादर और नगर हवेली में 70, त्रिपुरा में 42, मणिपुर में 33 और उत्तराखंड में 24 लोगों की सालाना कमाई 1 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

Tags:

Latest Updates