जेएसएससी सीजीपी (JSSC CGL) पेपर लीक गिरोह में शामिल सभी 6 आईआरबी जवानों को अब बर्खास्त किया जाएगा.
24 मार्च को सीआईडी (CID) ने IRB के पांच जवानों को गिरफ्तार किया था. वहीं एक आईआरबी जवान अब भी फरार है.
DGP ने दिया ये निर्देश
बता दें कि डीजीपी अनुराग गुप्ता ने जांच के बाद इस मामलें में संलिप्तत आईआरबी जवानों को बर्खास्त करने के लिए झारखंड सशस्त्र बल के डीआईजी को पत्र भेजकर धारा 311 के तहत जवानों पर कार्रवाई करने को कहा है.
फिलहाल पांचों जवान निलंबित है और जेल में बंद हैं. इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई चल रही है. वहीं सीआईडी फरार जवान की तलाश में जुटी हुई है.
बता दें कि फरार जवान भी जेएसएससी सीजीएल का अभ्यर्थी था. वह भी परीक्षा में पास हुआ था. लेकिन सीआईडी के द्वारा केस का अनुसंधान शुरू करने के बाद उसने आईआरबी से छुट्टी ली. जिसके बाद से ही वो फरार है.
कौन होंगे बर्खास्त?
जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक को लेकर 6 जवानों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है.
- कुंदन कुमार(आरक्षी -119, IRB- 8 गोड्डा)
- रोबिन कुमार (आरक्षी -105, IRB- 8 गोड्डा)
- अखिलेश कुमार (आरक्षी -578, IRB- 8 गोड्डा)
- गौरव कुमार (आरक्षी -138, IRB- 8 गोड्डा)
- अभिलाष कुमार (आरक्षी -530, IRB- 8 गोड्डा) इनके अलावा एक फरार IRB जवान भी शामिल है.
सभी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट तैयार!
इधर, JSSC CGL परीक्षा में पश्न पत्र उपलब्ध कराने का झांसा देने वाले गिरोह के मास्टमाइंट संदीप त्रिपाठी, उसके सहयोगी विवेक रंजन, आईआरबी के पांच जवानों समेत सभी 10 गिरफ्तार आरोपियों पर पहली चार्जशीट की तैयारी पूरी कर ली गई है.