“झारखंड में अगले 5 साल में खुलेंगे 500 CM स्कूल ऑफ एक्सीलेंस”

, , , ,

|

Share:


Ranchi : झारखंड में अगले पांच सालों के अंदर 500 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस खोले जाएंगे. राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने बीते शुक्रवार को यह ऐलान किया है. मौजूदा समय में राज्य में 80 ऐसे स्कूल है.

जिन्हें अगले दो साल में बढ़ाकर 160 करने का लक्ष्य रखा गया है. मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि झारखंड में अभी दोहरी शिक्षा प्रणाली चल रही है. एक तरफ अमीर वर्ग के बच्चे अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पढ़ते हैं वहीं गरीब बच्चों को हिंदी माध्यम में पढ़ाई करनी पड़ती हैं.

इसे खत्म करने के लिए सरकार ने गरीब बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई करने का मौका देने के लिए यह योजना बनाई है. सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का मकसद ही गरीब छात्रों को सीबीएससी से मान्यता प्राप्त इंग्लिश मीडियम शिक्षा देना है.

गौरतलब है कि हेमंत सोरेन ने इस योजना की शुरूआत पिछली सरकार में ही की थी. और अब इसी योजना के तहत राज्य मे 500 सीएम एक्सीलेंस स्कूल खोलने की योजना बनाई जा रही है.

Tags:

Latest Updates