अगर आप भी कल यानी 12 अप्रैल को ट्रेन से यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी अपडेट है.दरअसल गोरखपुर में तीसरी लाइन का निर्माण कार्य 12 अप्रैल से शुरू होगा. इसी बीच 12 अप्रैल से लेकर 8 मई तक पटना लखनऊ एक्सप्रेस सहित 50 ट्रनें रद्द रहेंगी. इस संबंध में रेलवे ने सूचना जारी की है.
सीपीआरओ ने क्या बताया
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन की कमीशनिंग के लिए 12 अप्रैल से 26 अप्रैल तक एनआईए और 27 अप्रैल से 8 मई तक तकनीकी कार्य किया जाएगा. जिससे ट्रेनों को रद्द किया गया है.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
पटना लखनऊ एक्सप्रेस, गोरखपुर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, बढ़नी नरकटियागंज पैसेंजर, नरकटियागंज गोरखपुर पैसेंजर, गोरखपुर कैंट से गोरखपुर पैसेंजर, दरभंगा अमृतसर जननायक एक्सप्रेस, रक्सौल आनंद विहार, रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस, गोरखपुर कोलकाता और गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस के साथ-साथ कई ट्रेनें 8 मई तक रद्द रहेंगी.
इन ट्रेनों का बदला रुट
दरभंगा जालंधर, अमृतसर पूर्णिया जन सेवा एक्सप्रेस, कामाख्या आनंद विहार एक्सप्रेस, गांधीधाम भागलपुर एक्सप्रेस और गोरखपुर शालीमार एक्सप्रेस इन सब ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं, जबकि दर्जन से ज्यादा ट्रेन को पूरी तरह से रद्द किया गया है. इनमें अधिकांश वो ट्रेनें हैं, जो पैसेंजर या लोकल गोरखपुर रूट से होकर चलती थी.