बिहार से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. बेतिया जिले में बीते 36 घंटे में 5 लोगो की रहस्यमयी तरीके से मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
घटना लोरिया थाना क्षेत्र के मठिया पंतयाचत का है. जहां दो दिन के भीतर 5 लोगो की मौत हुई है.
गांव में रहस्यमयी ढंग से हो रही मौत को लेकर स्थानीय और मेडिकल टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. लेकिन अब तक मौत की असली वजह का पता नहीं चल सका है.
सिविल सर्जन डॉ मुर्तजा अंसारी और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने अपनी मेडिकल टीम के साथ गांव का दौरा किया .
सिविल सर्जन ने बताया कि गांव में अचानक से लोगों की सेहत खराब होने के जानकारी मिली थी.
जांच के दौरान यह पता चला कि कुछ मृतकों को शराब पीने की आदत थी. हालांकि यह साफ नहीं है कि मौत का कारण शराब है या कोई और वजह. आगे उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.