हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार कुंभ स्नान करके रांची लौट रही एक टाटा सूमो की अहले सुबह सड़क किनारे एक खड़े ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है.
हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि घटना चरही एनएच -33 पर बिरसा मैदान के पास स्थित तीखे मोड़ पर हुआ है. जब टाटा सो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टक्कराई. मृतकों और घायलों की पहचान रांची के बेड़ो क्षेत्र के निवासियों के रूप में हुई है.
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर घटना स्थल पहुंची और घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है.