दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव होना है. चुनाव से पहले पीएम नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में अपनी अंतिम रैली को संबोधन किया. पीएम ने अपने संबोधन में आप सरकार पर शब्दों का प्रहार करने के साथ ही, संकल्प पत्र में किए गए वादों को मोदी की गारंटी बताकर उसे पूरा करने का विश्वास दिया.
“8 फरवरी को महिलाओं के खातें में 2500 होंगे ट्रांसफर”
पीएम मोदी ने संबोधन में ऐलान करते हुए कहा कि आठ फरवरी को भाजपा की सरकार बनते ही महिलाओं के खाते में विश्व महिला दिवस पर 2500 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे.
आगे उन्होंने केंद्रीय बजट में 12 लाख तक आयकर छूट सहित मध्यम वर्ग, कर्मचारियों, व्यापारियों, महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों व गरीबों के लिए किए गए प्रविधान की जानकारी देकर उन्हें साधने का प्रयास किया. बजट में बिहार के लिए हुई घोषणाओं को भी मंच से उठाया, क्योंकि दिल्ली में बड़ी संख्या में पूर्वांचली रहते हैं.
आगे पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में “वसंत पंचमी से मौसम बदलना शुरू हो जाता है. पांच फरवरी को दिल्ली में विकास का नया वसंत आने वाला है. दिल्लीवासी इस बार मोदी को सेवा का मौका दें.
मोदी की गारंटी है कि वह उनकी परेशानी दूर करने के लिए अपने आप को खपा देगा. मतदान से पहले ही झाड़ू के तिनके बिखरने लगे हैं. जनता में आप-दा के प्रति भारी नाराजगी देख इसके नेता पार्टी छोड़ रहे हैं. “