झारखंड : पलामू-डालटनगंज पुलिस लाइन में 2 जवानों की मौत

,

|

Share:


झारखंड के पलामू-डालटनगंज पुलिस लाइन से बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है. पलामू-डालटनगंज पुलिस लाइन में कार्यरत दो पुलिस जवानों की मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार एक जवान की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है. वहीं, दूसरे पुलिस जवान की मौत का कारण बीमारी बताया जा रहा है. दोनों मृतक बिहार के आरा और लखीसराय के रहने वाले थे.

मृतक पुलिसवालों के नाम

बता दें कि पुलिस लाइन में कार्यरत दोनों पुलिस जवान बिहार के रहने वाले थे. एक जवान आरा और दूसरा लखीसराय का था. वहीं, मृतक जवानों के नाम जनार्दन सिंह और प्रकाश किरण हैं. पुलिस जवानों की मौत की खबर मिलते ही SP चंदन सिन्हा और SDPO सुरजीत कुमार मौके पर पहुंचे. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

Tags:

Latest Updates