कोडरमा जिले से एक हैरान करने वाले घटना सामने आई है. यहां आइसक्रीम खाने से तकरीबन 15 से 18 बच्चे और महिलाएं बीमार पड़ गईं. फिलहाल सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मामला कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत आरागारो का है.
मिली जानकारी के मुताबिक सभी को इलाज के बाद छुट्टी मिल गई है. बीमार बच्चों व महिलाओं ने बताया कि वे आरागारो में एक विवाह समारोह में सम्मिलित होने पहुंचे थे. शादी समारोह के बीच दोपहर करीब 12 बजे एक आइसक्रीम वाला वहां पहुंचा जिसके बाद सभी लोगों ने आइसक्रीम खाई.
आइसक्रीम खाते ही चीभ और तालु चिपकने लगे
आईसक्रीम खाने के थोड़े देर बाद ही सभी बच्चे और महिलाओं के जीभ व तालु आपस में चिपक गए. जिसके बाद गांव के ही कुछ लोगों ने सभी को सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद उन्हें दावा देकर घर भेज दिया.
डॉ रंजीत कुमार ने बतायी ये वजह!
वहीं पूरे मामले में सदर अस्पताल के डॉ रंजीत कुमार ने बताया कि ऐसे मामले लंबे समय से रखे आइसक्रीम खाने या फिर आइसक्रीम खाने के तुरंत बाद पानी पीने से इन्फेक्शन हो जाने से होता है.