आज की हेमंत कैबिनेट की बैठक में कुल 14 प्रस्तावों पर मुहर लगी. दोपहर 1 बजे से प्रोजेक्ट भवन में सीएम की अध्यक्षता में यह बैठक बुलाई गई थी.
इन प्रस्तावों पर लगी मुहर!
कैबिनेट की बैठक में जल संसाधन विभाग में क्षेत्रीय लिपिक भर्ती नियमावली में संशोधन, एविएशन फ्यूल के वैट में बढ़ोतरी होगी. इसमें अब 12 प्रतिशत वैट लगेगा.
अस्पताल प्रबंधन निर्देश को मंजूरी दी गई. निर्देश राज्य कर्मियों की बीमा योजना से जुड़ा है.
दूरसंचार मार्ग के अधिकार कानून को लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है. झारखंड ग्रास रुट इनोवेशन इंटर्नशिप स्कीम को मंजूरी दी गई है. इसके तहत दस हजार रुपये स्टाइपन दिया जाएगा.
हाई स्पीड डीजल के मूल्य वर्धित कर को 15 फीसदी कर दिया गया. इसके अलावे माध्यमिक आचार्यों के पद सृजन को मंजूरी मिली है. साथ ही औद्योगिक निवेश के लिए मुख्यमंत्री के स्पेन और स्वीडन दौरे के व्यय को भी कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिली है.