आज बिहार में नीतीश कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सीएम नीतीश कुमार ने की. सचिवालय के कैबिनेट हॉल में आयोजित इस बैठक में विभिन्न विभागों के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. इस बैठक में कुल 136 एजेंडों पर मुहर लगी है. इस दौरान उन योजनाओं को भी स्वीकृति प्रदान की गई है, जिनकी घोषणा सीएम नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दूसरे और तीसरे चरण के दौरान की थी. बैठक में तमाम विभाग के मंत्री और अधिकारी मौजूद रहें.
इन योजनाओं को भी मिली मंजूरी
नीतीश कैबिनेट की बैठक में प्रगति यात्रा से जुड़ी 82 योजनाओं को मंजूरी दी गई है. इसमें पथ निर्माण विभाग के 41 और जल संसाधन विभाग के 12 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. साथ ही दरभंगा और पूर्णिया बस स्टैंड के निर्माण को मंजूरी दी गई है. मधेपुरा के सिंधेश्वर स्थान मंदिर के विकास पर 90 करोड़ 27 लाख रुपये खर्च किए जाने की मंजूरी दी गई है.