राजधानी रांची में गणतंत्र दिवस के मौके पर 1000 पुलिस बल रहेंगे तैनात

|

Share:


राजधानी रांची में गणतंत्र दिवस के मौके पर 1000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसमें रैफ, जैफ, जेआइआरबी, जिला पुलिस बल, पुलिक जवान और पदाधिकारी शामिल है.

साथ ही सभी विधायकों और मंत्रियों सहित अन्य महानुभावों की सुरक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय में अलर्ट जारी किया है.

पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पत्र भी लिखा है.  इसमें सभी जिलों के एसपी से कहा गया है कि सुरक्षा की दृष्टि से सतर्कता बरतें और सुरक्षात्मक कार्रवाई करें, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड्स और एयरपोर्ट पर भी सतर्कता बरतने के निर्देशन दिए हैं.

कहा है कि सभी रेंज डीआईजी अपने –अपने रेंज में सुरक्षा व्यवस्था की विशेष मॉनिटरिंग करें.

ड्रोन कैमरे से रखे जाएगी नजर

मोरहाबादी मैदान में सुरक्षा व्यवस्था के लिए जवानों के साथ साथ वज्र वाहन और वाटर कैनन की भी तैनात की गई है.  इसके अलावे सादे लिबास में स्पेशल ब्रांच के पुलिसकर्मी भी संदिग्ध गतिविधियों की निगराने करेंगे.

असामाजिक तत्वों पर भी उनकी पैनी नजर रहेगी. मोरहाबादी मैदान के आसपास सुरक्षा के लिहाज से ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी.

इसके अलावे विभिन्न थाना क्षेत्रों  में थाना प्रभारियों को गश्त तेज करने का आदेश दिया गया है.

 

Tags:

Latest Updates