महाकुंभ मेले में देश भर से लाखो, करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु हर दिन त्रिवेणी संगम में स्नान करने प्रयागराज आ रहे हैं.
महाकुंभ का सबसे बड़ा अमृत स्नान 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के मौके पर अमृत स्नान होगा. इस दिन अमृत स्नान में 10 करोड़ से भी अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने वाले हैं.
यह अवसर महाकुंभ के सबसे अहम दिनों में से एक माना जाता है. जब लाखों श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाते हैं.
बता दें कि मकर संक्रांति के पर्व के पर 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में स्नान किया. अब दूसरा अमृत स्नान 29 जनवरी को होने वाला है. मौनी अमावस्या का खासा महत्व है. इस दिन कुछ संत मौन व्रत भी करते है.
इसके अलावे महाकुंभ में फरवरी माह में तीन और बड़े स्नान होंगे. तीसरा सबसे बड़ा स्नान 3 फरवरी बंसत पंचमी को होगा. फिर 12 फरवरी माघी पूर्णिमा और 26 फरवरी महा शिवरात्रि को होगा.