सिकिदरी घाटी में स्कूल बस पलटने से 25 बच्चे हुए घायल, एजुकेशनल टूर पर जा रहे थे !

, , ,

|

Share:


RANCHI : सिकिदरी घाटी में एक बड़ा हादसा हो गया है.  यहां एक स्कूल बस पलट गई . इस सड़क हादसे में करीब 25 बच्चे घायल हुए हैं. सभी घायलों को ओरमांझी स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक कोडरमा के राइजिंग पब्लिक स्कूल के बच्चे एजुकेशनल टुर पर हुंडरू फॉल देखने जा रहे थे. इस दौरान सिकिदरी घाटी में यह हादसा हो गया.

वहीं बस पलटने की सूचना मिलते ही हुंडरू जलप्रपात पर तैनात झारखंड पर्यटन सुरक्षा समिति के राजाकिशोर प्रसाद मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे.

उन्होंने स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस को इसकी सूचना दी स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को अस्पताल भेजा गया.  राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि कुछ बच्चों के सिर भी फट गए हैं. कुछ के पैर भी टूट गए हैं.

Tags:

Latest Updates