महागठबंधन के उम्मीदवारों की घोषणा क्यों नहीं, मिला जवाब

, ,

|

Share:


Ranchi : इंडिया गठबंधन ने झारखंड के 14 लोकसभा सीटों में से अब तक केवल 6 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस ने लोहरदगा, खूंटी व हजारीबाग में अपने प्रत्याशीयो की घोषणा की है.

जबकि झामुमो ने दुमका और गिरिडिह में उम्मीदवार दे दिया है. वहीं भाकपा माले कोडरमा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा की है. बाकी बचे सीटों पर मथंन चल रहा है. इसे लेकर रविवार को कल्पना सोरेन के साथ महागठबंधन के नेताओं की बैठक भी हुई. हालांकि अब तक मामला सुलझा नहीं.

बता दें कि लोगरदगा को लेकर अब भी पेंच फंसा हुआ है. जिसके कारण झामुमो की ओर से सीटों की घोषणा में देरी हो रही है. गौरतलब है कि कांग्रेस ने लोहरदगा सीट पर सुखदेव भगत को प्रत्याशी घोषित कर दिया है.

दुसरी ओर झामुमो विधायक चमरा लिंडा लोहरदगा सीट से चुनाव लड़ने के लिए अड़े हुए है. झामुमो का कहना है कि पांच विधानसभा में तीन सीटों पर झामुमो का कब्जा है. इस नाते झामुमो का दावा बनता है. हालांकि कांग्रेस ने सीट शेयरिंग में इस सीट को अपनी पंरपरागत सीट बताते हुए अपने खाते में ले लिया है.

Tags:

Latest Updates