झारखंड के कोडरमा से एक गुरु-शिष्या के रिश्ते को तार-तार करने की खबर आई है. शिक्षक ने अपनी ही शिष्या से विवाह कर लिया है.मामला ग्राम पंचायत भोंडो का है. भोंडो निवासी बालेश्वर गुप्ता पेशे से एक प्राइवेट शिक्षक है और वह बच्चों को ट्यूशन पढाता है.शिक्षक बालेश्वर गुप्ता काजल कुमार को ट्यूशन पढाता था.
बताया जाता है कि 2 साल पहले ट्यूशन पढ़ने के दौरान गुरु और शिष्य के बीच प्रेम प्रसंग हो गया. दोनो लोगों के बीच फोन पर बातचीत की सिलसिला जारी हुआ,दोनो लोगों ने शुक्रवार को कोडरमा कोर्ट के समक्ष शादी रचा कर एक दूजे के लिए हो गए ,जिसका प्रमाण पत्र भी उन्होंने प्राप्त किया ।