झारखंड में जेएसएससी-सीजीएल की परिक्षा के एक दिन पहले राज्य सरकार के द्वारा 5 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया. जिसके बाद राज्य भर में लोग परेशान रहे. अब इंटरनेट बंद होने के बाद राज्य सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती है. झारखंड में इंटरनेट बंद होने का मामला अब झारखंड हाईकोर्ट में पहुंच गया है.
झारखंड में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के कारण इंटरनेट सेवा बंद किए जाने के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी है. हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस आनंद सेन और जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की बेंच में इस मामले की शनिवार को सुनवाई की गयी.
खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान राज्य सरकार से पूछा कि इंटरनेट बंद करने के लिए क्या पॉलिसी है? क्या सभी परीक्षाओं में इसी तरह इंटरनेट बंद कर दिया जाएगा? हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को चार सप्ताह में एफिडेविट के माध्यम से जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया.