चंपाई सोरेन

चंपाई सोरेन के साथ मिलकर अटल जी के सपनों का झारखंड बनाएंगे, बोले अमर बाउरी

, ,

Share:

चंपाई सोरेन 30 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जायेंगे. इससे पहले 28 अगस्त को वे मंत्रिपद और झारखंड मुक्ति मोर्चा से इस्तीफा देंगे. चंपाई सोरेन के साथ उनके बड़े बेटे बाबूलाल सोरेन भी बीजेपी में शामिल होंगे. यह बात खुद चंपाई सोरेन ने कन्फर्म की है. चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की खबर आने के बाद विभिन्न राजनीतिक दल और नेताओं की ओर से प्रतिक्रिया आ रही है. झारखंड में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने चंपाई सोरेन का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि हम मिलकर अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों का झारखंड बनाएंगे.

चंपाई सोरेन को बड़ा आदिवासी चेहरा बताया

चंपाई सोरेन को झारखंड का बड़ा आदिवासी चेहरा बताते हुए अमर बाउरी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कोल्हान टाईगर का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत और अभिनंदन है. अमर बाउरी ने कहा कि चंपाई सोरेन के आने से भारतीय जनता पार्टी को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि हम चंपाई सोरेन के साथ मिलकर अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों का झारखंड बनायेंगे.

झारखंड में सियासी हलचल तेज हो गई है

गौरतलब है कि सोमवार को देर रात एक तस्वीर सामने आई. इस तस्वीर से झारखंड में सियासी हलचल तेज हो गई है. इस तस्वीर में चंपाई सोरेन बेटे बाबूलाल सोरेन के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात करते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा भी मौजूद हैं. हिमंता बिस्वा सरमा ने ही यह जानकारी दी है कि चंपाई सोरेन 30 अगस्त को बीजेपी में शामिल हो जायेंगे. इससे पहले हिमंता बिस्वा सरमा ने यह कहकर सनसनी मचा दी थी कि वे 6 माह से चंपाई सोरेन के संपर्क में थे.

 

Tags:

Latest Updates